बीते दिन बागली जिला देवास में गोवंश और बाइक की भिड़ंत से युवक की मौत !

बागली जिला देवास

गौ माता पूजनीय है गाय के दूध से हर समुदाय के बच्चों की हड्डियां मजबूत होती हैं नवजात शिशु हो या वयस्क पुरुष दूध शरीर को कई पोषक तत्व प्रदान करता है गाय का गोबर या अपशिष्ट पदार्थ भी इस वातावरण में अपनी लोकप्रिय भूमिका निभाता है इस तरह से गाय हमारे समाज के लिए समुदाय के लिए और इस पृथ्वी के लिए कितनी उपयोगी है यह मुझे आपको समझाने की आवश्यकता नहीं ।

दुर्भाग्य यह है कि आज यही गोवंश सड़क के किनारे घूमते हुए हमें दिखाई देते हैं हाईवे बन जाने के कारण कई गोवंश सड़क के किनारे मृत अवस्था में प्राप्त होते हैं जिनका देखरेख हाल-चाल पूछने वाला कोई नहीं 

बागली निवाशी मृतक 

गत दिन बागली जिला देवास में गोवंश और बाइक की भिड़ंत से एक हादसा हुआ जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई बताया जाता है की 22 वर्षीय जसपाल पिता मेहरबान सिंह निवासी बागली अपनी बाइक से चापड़ा से बागली की ओर आ रहे थे बारिश की वजह से सड़क पर गोवंश का झुंड बैठा हुआ था जिससे उनकी बाइक टकरा गई और रामबाग  पेट्रोल पंप केनरा बैंक के सामने सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई ।

विपिन जी शिवहरे द्वारा भी ज्ञापन देकर इस स्थिति से अवगत करवाया गया सड़क दुर्घटना में हादसे का शिकार हुए जसपाल पिता मेहरबान सिंह का परिवार शोक में है यदि इस हादसे का करण देखा जाए तो वह है गोवंश का सड़क के किनारे समूह बनाकर बैठना जो की इस आधुनिक होते समाज में आज मजबूर है सड़कों पर बैठने के लिए । 

प्रकृति को समाप्त कर रहा आधुनिक युग जंगल लगभग समाप्त होते जा रहे हैं

बागली तहसील क्षेत्र वन क्षेत्र के रूप में देखा जाता है यहां कई किलोमीटर तक वनों का भंडार मौजूद है नगर के आसपास बेस ग्राम में गोवंशों का यह झुंड जंगलों की ओर खदेड़ दिया जाता है जब जंगल ही नहीं होंगे तो इन गोवंशों का क्या होगा 

नगर के आसपास कुछ गौशालाएं उपलब्ध हैं जहां गोवंशों का खान-पान और रहने का आदि का ध्यान रखा जाता है विपिन शिवहरे मित्र मंडल द्वारा ज्ञापन दिए जाने के पश्चात नगर बगली में गोवंशों को गौशालाओं में स्थानांतरित किया गया। किंतु आगे भी ऐसी दुर्घटना ना हो इसका ख्याल शासन को रखना चाहिए और गोवंशों का कुछ सुनिश्चित उपाय करना चाहिए। 

इंदौर बैतूल हाईवे का भी काम लगभग जोरों शोरों से चल रहा है यह हाईवे इंदौर को कई अन्य शहरों से जोड़ेगा जिससे परिवहन और संचार को दुगनी गति प्राप्त होगी किंतु इस हाइवे से होने वाले प्रकृति को नुकसान के बारे में किसी को खबर नहीं है हजारों पेड़ों को हाईवे के कारण काट दिए जाते है ! 


बागली से धड़कन न्यूज रिपोर्टर प्रभाकर त्रिपाठी की रिपोर्ट


टिप्पणियाँ