क्या है वायरल खबर का सच

 धड़कन न्यूज पड़ताल

क्षेत्र में आज अचानक एक डरावना वीडियो वायरल होने लगा और लोगो में डर फैलने की कोशिश की गई। विडियो देख धड़कन न्यूज ने पड़ताल की तो पाया इस विडियो को कई बार अलग अलग जगह का बताकर सोशल मीडिया पर डाला गया। सबसे पहले इस विडियो को अमेठी में वायरल किया उसके बाद अलग अलग क्षेत्र में डर फैलाया जाने लगा।। 

उक्त फोटो अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध है एवम् विडियो निराधार है।।

मारपीट वाले व्यक्ति की भी फोटो पूर्व में इंदौर की बताकर वायरल की जा चुकी है।।

धड़कन न्यूज की पड़ताल में यह खबर पूरी तरह गलत साबित हुई 

टिप्पणियाँ