बेकाबू होकर टैंकर पलटाः चालक केबिन में फंसा; रेस्क्यू करगया बाहर निकाला l
भोपाल रोड़ स्थित जैतपुरा चौराहे पर एक क्रूड ऑयल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे के कांच तोड़कर करीब 20 मिनट में चालक को केबिन से बाहर निकाला गया।
उसके बाद 108 एंबुलेंस से मरीज को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र सिंह पिता शरबजीत सिंह (50) निवासी राय बरेली उत्तर प्रदेश क्रूड ऑयल से भरा हुआ टैंकर लेकर उदयपुर जा रहा था। इसी दौरान भोपाल रोड़ स्थित जैतपुरा चौराहा के समीप टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।
जिसमें चालक राजेन्द्र बुरी तरह से फस गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को बाहर निकाला गया। इस दौरान चालक को बाहर निकालने में यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी को हाथ में कांच लग गया। फिलहाल मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें