फेमिना मिस इंडिया 2024 की विजेता निकिता -निकिता और अब विवादों में निकिता ?
फेमिना मिस इंडिया 2024 की विजेता निकिता पोरवाल होमटाउन उज्जैन पहुंची तो शहर वासियों ने रोड शो के दौरान गर्म जोशी के साथ शहर की एक बेटी की उपलब्धि पर जोरदार स्वागत किया,
🔸परंतु जैसा की बीते समय से लगातार एक ट्रेड सा बन गया है कि किसी भी काम में कुछ ना कुछ कमी ढूंढ लेना ऐसा ही निकिता के रोड शो से ठीक पहले जब वह महाकाल मंदिर पहुंची तो क्राउन(ताज)
पहनकर पहुंची जो मिस इंडिया बनने पर मुंबई में उन्हें पहनाया गया था,
🔸अब आज यह खबरें सामने आ रही है कि इस बात से मंदिर के एक पुजारी ने नाराजगी जतायी है कि महाकाल के सामने किसी का भी ताज पकड़ी आदि पहनकर जाना प्रोटोकॉल के विरुद्ध है शहर की बेटी ने उपलब्धि हासिल की है बहुत गर्व की बात है परंतु मर्यादा का ध्यान रखना आवश्यक है
🔸इस पर निकिता ने बताया कि मैं अपने पापा के सामने भी क्राउनपहन के गई थी और उन्हें यह बताया था कि आपने मुझे इस काबिल बनाया देखो आज यह हमारे सर पर सज रहा है,ऐसा ही मेरे मन में भाव बाबा महाकाल के प्रति भी था कि उनकी कृपा से ही मैं इस उपलब्धि को हासिल की है इसलिए मैं वहां शुद्ध भाव से बाबा महाकाल काआशीर्वाद लेना पहुंची थी,, मैं भी उज्जैन से हूं और राजाधिराज की प्रजा भी हूं वह हमारे राजा तो ह़ै ही जगत पिता भी है भला पिता के सामने कैसा संकोच
उन्होंने दिलवाया तो उन्हें ताजपहन कर दिखा दिया कि यह आपकी की देन है बाबा !
🔸अब सवाल तो यह उठता है कि जब महाकाल मंदिर में पुजारी के अनुसार यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है तो वहां पर भारी भरकम लाव लश्कर ने मिस इंडिया निकिता को प्रोटोकॉल का हवाला क्यों नहीं दिया क्या कोई उन्हें यह बताता तो वह सर से ताज उतारकर बाबा की चौखट पर नहीं रख देती,, जवाब है जरूर बाबा के चरणों में अर्पित करती,,
🔸यह भी गजब रही कि आप ही के यहां के लोग मंदिर में पहुंचने वाले को प्रोटोकॉल की मर्यादा दर्शाते नहीं और फिर वहीं से आवाज उठती है कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है आखिर कौन रोज-रोज मिस इंडिया बनता है जो ताज पहन मंदिर में पहुंचना या नहीं पहुंचाना की जानकारी आम हो,,यह तो वहां से जुड़े लोगों को बताना होता है जो मौके पर नहीं बताया,,अब बखेड़ा शुरू किए जाने की तैयारी हो रही है जो कि अपने आप में एक प्रश्न खड़ा करता है,,,
🔸इन- आल मंदिर के एक पुजारी ने आपत्ति ली है तो हो सकता है प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ होगा,,, परंतु वहां पर मौजूद तमामजिम्मेदारों में मिस इंडिया को प्रोटोकॉल से अवगत क्यों नहीं कराया,,,अवगत कराने के बावजूद अगर वह क्राउन उतार कर गर्भ गृह की दहलीज तक पहुंच जाती तो यह जानबूझकर किया गया कृत मर्यादाहीन एवं प्रोटोकॉल उल्लंघन कि श्रेणी में जरूर आता,,,खैर यह भी खूब रहा, खुद प्रोटोकॉल नहीं बतलाव और वहीं से फिर उल्लंघन की आवाज भी उठे,,,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें