आरोपी को पकड़ने गई पुलिस, महिला ने लगाए लूटपाट के आरोप

 नेवरी चौकी अंतर्गत धानीघाटी का मामला, आवेदन देकर की शिकायत हाटपीपल्या

हाटपीपल्या थाना के अंतर्गत आने वाली नेवरी चौकी के प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों पर एक महिला ने जबरन घर में घुसुने व लूटपाट करने के आरोप लगाए है। इस संबंध में महिला ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत की है। 

उधर पुलिस का कहना है कि महिला का पति अपराधी है उसे पकड़ने गए थे। आशा कार्यकर्ता निर्मला सिसोदिया ने बताया कि बुधवार रात में मेरे घर पर 4-5 पुलिस वाले मुंह पर पट्टी बांध कर घर के दरवाजे का नकूचा तोड़कर घुसे। नेवरी चौकी प्रभारी व पुलिस वालों ने मेरे पति पवन सिसोदिया के साथ मारपीट कर घर में तलाशी ली और सारा सामान उथल-पुथल कर दिया। अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखा मंगलसूत्र, पायल व 22 हजार रुपए नगदी निकाल ली। मेरे पति को पकड़ कर नेवरी चौकी पर ले गए। मैं अपने बच्चों के साथ पति को नेवरी चौकी पर लेने गई तो मेरे साथ भी अभद्रता की। साथ ही पति को छोड़ने के लिए रुपयों की मांग की।

आरोप निराधार

वहीं मामले में नेवरी चौकी प्रभारी हर्ष चौधरी का कहना है कि महिला के पति पर 25 आर्म एक्ट का मामला दर्ज हुआ है। साथ ही जिले में दो अपराध व एक अपराध गुजरात में दर्ज है। इन अपराधों के चलते पिछले आठ वर्षों से वारंटी था। मंगलवार को तड़के 4 बजे उसे उसके घर से पकड़ा है। आरोप निराधार है।

टिप्पणियाँ

  1. Bhai wo dhanighati hai waha mahilaye bhi bahut aarop lagate hai isme police sahi mahilaye ke sare aarop hai yesa police nahi karti hai or wo sab police wale to group me the. Isliye yesa aarop galat hai me uski ninda jaruta Hu

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें