Character Certificate बनवाने थाने गया शख्स, कांस्टेबल ने प्रमाणपत्र पर लिख दी न हजम होने वाली बात, दो हुए सस्पेंड

बैतूल जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराने पर एक युवक को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जिले में एक शख्स को जारी कैरेक्टर सर्टिफिकेट में दो पुलिसकर्मियों ने लाल स्याही से लिख दिया कि ‘आवेदक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने का आदी है।’ इस मामले में दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।

बैतूल जिले के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस निश्चल एन झारिया ने कहा कि कैरेक्टर सर्टिफिकेट जारी करने के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए शिकायत करने वाले रूपेश देशमुख के कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल बलराम सरेयाम कैरेक्टर सर्टिफिकेट को जारी करने का काम देखते हैं और कांस्टेबल विप्लव मरासे यह सीएम हेल्पलाइन संभालते हैं। इन दोनों को ही सस्पेंड कर दिया गया है।


सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की
आठनर थाना क्षेत्र के रहने वाला देशमुख ने कहा कि उन्होंने पुलिस को एक आवेदन देकर अपने लिए कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांगा है। इसे हासिल करने में देरी का सामना करने पर उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की। वह भोपाल में मौजूद वोल्वो आइसर कंपनी में काम करते हैं और नौकरी के लिए उन्हें सर्टिफिकेट की सख्त जरूरत थी। देशमुख ने कहा कि इससे पुलिसकर्मी बहुत परेशान हो गए। उन्होंने कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर लाल स्याही से लिख दिया कि ‘आवेदक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने का आदी है।’ इतना ही नहीं उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने पहले कभी भी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी।

कैरेक्टर सर्टिफिकेट जारी करना पुलिस का काम
बैतूल के एसपी ने कहा कि कैरेक्टर सर्टिफिकेट देना पुलिस का काम है। वहीं एक सर्टिफिकेट जारी करने के दौरान थाने के कुछ कर्मचारियों ने उसमें एक टिप्पणी लिख दी। यह नियमों के बिल्कुल ही उलट है। इसी वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही दोनों के खिलाफ जांच भी शुरू की गई है। देशमुख को नया कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने नागरिकों की परेशानियों को दूर करने के लिए सीएम हेल्पलाइन जैसी सेवा शुरू की है, ताकि लोग अपनी शिकायतें सीधे सरकार तक पहुंचा सकें। 


टिप्पणियाँ