राहगीरों के लिए तपती धूप में ठंडे व शीतल जल की व्यवस्था
बागली जिला देवास
आज नगर में महाशक्ति ग्रुप एवं विपिन शिवहरे मित्र मंडल द्वारा बागली में सराहनी कम किए गए जिसमें राहगीरों के लिए तपती धूप में ठंडे व शीतल जल की व्यवस्था प्याऊ लगाकर की गई जो जगदीश मंदिर चौराहे पर स्थापित किए गए
जगदीश मंदिर चौराहा के आसपास कई बैंकों के कियोस्क होने के कारण सुबह से लेकर शाम तक चौराहा पर लोगों की भीड़ रहती है इस अप्रैल माह की धूप में शीतल जल की व्यवस्था कर विपिन शिवहरे मित्र मंडल द्वारा एक बार फिर नगर को जागरूक किया गया
वहीं तुलसी के पौधे का वितरण कर तुलसी लगाओ वृक्ष बचाओ का अभियान भी चलाया गया तत्पश्चात शाम को जंगलों में जाकर वन प्राणियों के लिए पानी के बड़े पत्रों को स्थापित किया गया जिसे वन जीवो को पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो सके
जंगलों में पानी के साधन स्रोत लगभग खत्म होते जा रहे हैं ऐसी स्थिति में महाशक्ति ग्रुप ,विपिन शिवहरे मित्र मंडल द्वारा वन जीवन को पीने का पानी उपलब्ध करवाना अपने आप में एक बड़ी पहल है वन प्राणी जो की ना कुछ कह सकते हैं ना कुछ समझ सकते हैं ऐसे जीवन की प्यास को समझने के लिए एक नेक दिल और आत्मा का स्वच्छ होना अति आवश्यक है हम धड़कन न्यूज़ द्वारा महाशक्ति ग्रुप एवं विपिन शिवहरे मित्र मंडल को आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने नगर में प्याऊ तुलसी वितरण और वन जीवों के लिए पानी के स्रोत को उपलब्ध करने की यह मुहिम शुरू की है इसके लिए धड़कन न्यूज़ महाशक्ति ग्रुप का तहे दिल से आभारी करता है ।।।
बागली से धड़कन न्यूज रिपोर्टर प्रभाकर त्रिपाठी जी की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें