निजी स्वार्थ के चक्कर मैं गई गाय और उसके बछड़े की जान

 डबल चौकी जिला देवास 

आज ग्यारस के दिन सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा डबल चौकी थाना और एचपी पेट्रोल पंप के समीप हुआ आज सुबह करीब 9:00 बजे के लगभग एक गोवंश और उसके बछड़े की करंट लगने से मौत हो गई विद्युत मंडल की लापरवाही सामने आई डबल चौकी से बाहर बने पुलिया पर बिजली का खंबा लगा हुआ है जिसके ही समीर से एक तार पुलिया पर किल के द्वारा बांधा गया था इस तार से फैले करंट ने इस गोवंश को और इसके बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया 

ग्रामीणों ने काफी कोशिश की किंतु गोवंश को तथा उसके बच्चे को बचा नहीं पाए 



सूत्रों के मुताबिक पता चला की एचपी पेट्रोल पंप के पीछे बने कुछ मकानों में बिजली सप्लाई के लिए यह तार निकल गए थे जो की खंबे के ऊपर ना होकर नीचे की ओर थे जिससे आसपास तार फेंसिंग में करंट फैल गया और गाय ओर उसके बछड़े की जान चली गई 


 पिछले चार दिनों से क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है जिसके चलते बिजली के खाबो में तथा तारों में करंट फैलने की संभावना बढ़ गई है हर साल कई जानवर इस करंट लगने की घटना का शिकार होते हैं किंतु कहीं कोई सावधानियां देखने को नहीं मिलती है इस आधुनिक युग में मनुष्य लगातार अपनी प्रगति करता जा रहा है लेकिन इस प्रगति से जो नुकसान इन जानवरों का हो रहा है उसका जिम्मेदार कौन 


क्या विद्युत विभाग को इस दर्दनाक घटना से कोई संकेत नहीं मिलता या वह इन चीजों को नजर अंदाज करके सिर्फ अपना बिल भरने और वसूली करने में लगी रहती है आज इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया की इन बेजुबान जानवरों का कोई सहारा नहीं है हम सब मिलकर यह शपथ ले की अब इस तरह की घटना को नजरअंदाज नहीं करेंगे अपने आसपास के बिजली के तारों को खंभे को सुरक्षित करें ताकि फिर कोई जानवर इस तरीके की घटना का शिकार ना हो और बिजली विभाग से मेरा निवेदन है कि वह बारिश शुरू होने से पहले पहले अपने हर उसे उपकरण की जांच कर ले जिससे कि इस तरीके की घटना को रोका जा सके ।।।

ओम शांति


धड़कन न्यूज रिपोर्टर प्रभाकर त्रिपाठी जी की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ