शाम की खबर देश की धड़कन के साथ में।
देवास हाटपिपलिया
जख्मी कर जंगल में मरने के लिए छोड़ दिया सिर में फैक्चर है आंखें खुल नहीं पा रही है लेकिन 12 घंटे से ज्यादा समय तक जंगल में जिंदगी के लिए मौत से लड़ी अब भी अस्पताल में सांसों के संघर्ष जारी है अब अगर 24 घंटे सांसे थमी रही तो जिनकी जीत जाएगी यह जिंदगी के संघर्ष की कहानी हाटपिपलिया के जंगल में मिली महिला की है जो जिंदगी के लिए मौत से अस्पताल में लड़ रही है महिला वेंटिलेटर पर है लेकिन उसके जिंदगी उम्मीद जारी है महिला 22 अगस्त जिले के हाटपिपलिया घुसत के जंगल में गंभीर और बेसुध हालत में मिली थी सूचना एम्पुलस और पुलिस मौके पर पहुंची थी इसके बाद महिला को उपचार के लिए हाटपिपलिया ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया इसके बाद बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने महिला को इंदौर बांबे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है जहां महिला का इलाज जारी है एस्पी ने बताया जख्मी महिला का इलाज जिला प्रशासन द्वारा रेड ग्राम के माध्यम से करवाया जा रहा है महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है महिला की पहचान होने पर वस्तुस्थिति की जानकारी मिल पाएगी वहीं मामले में येस्पी जानकारी देने वालों को ₹10000 का इनाम देने की घोषणा की !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें