तेज रफ्तार का कहरः सीएम शिवराज ने जिस 12वीं टॉपर छात्रा का किया था सम्मान, उसकी सड़क हादसे में हुई मौत
इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़ी छात्रा को रौंद दिया. हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. छात्रा रीवा की रहने वाली थी और इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. घटना के बाद ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया
मृतक अंचल पटेल पढ़ने में काफी होसीयार थी. 12वीं की टॉपर रह चुकी थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मृतका अंचल पटेल का सम्मान भी किया था। ग्रेजुएशन के बाद इंदौर में रहकर पीएससी (psc) की तैयारी कर रही थी
घटना की जानकारी पुलिस वालों ने परिजनों दे दी है. फिलहाल, पुलिस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पीएससी की तैयारी कर रही थी छात्रा
छात्रा की पहचान अंचल पटेल पिता उमेश कुमार पटेल के रूप में हुई है. छात्रा की उम्र 19 साल बताई जा रही है जो मूलतः रीवा की रहने वाली थी. वह इंदौर के तीन इमली इलाके में रहकर मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Public Service Commission) परीक्षा की तैयारी कर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा कोचिंग जाने के लिए आईटी पार्क पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया. जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें