BREAKING: MP को 20 की जगह सिर्फ 11.7 लाख मेट्रिक टन यूरिया मिला, राज्य सरकार ने विधानसभा में कम यूरिया मिलना किया स्वीकार
भोपाल
मध्यप्रदेश को केंद्र सरकार (central government) से मांग के अनुरूप यूरिया नहीं मिला है। 20 लाख मैट्रिक टन मांग के एवज में सिर्फ 11.7 लाख मेट्रिक टन यूरिया मिला है। ये बातें विधानसभा शीतकालीन सत्र (assembly winter session) में राज्य सरकार ने मानी है।पंचायत से जुड़ी यह खबर भी पड़े👇
दरअसल शीतकाली सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Congress MLA Jitu Patwari) ने यूरिया-डीएपी मिलने का सवाल राज्य सरकार से किया। इस पर राज्य सरकरा ने माना कि केंद्र सरकार से राज्य को कम यूरिया मिला है। 20 लाख मैट्रिक टन मांग के एवज में सिर्फ 11.7 लाख मेट्रिक टन यूरिया मिला है। इसके कारण डीएपी और पोटाश में भी लक्ष्य भी पूरा नहीं हो सका है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें