हिजाब को लेकर गरमाई एमपी की सियासत! कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने दी ये धमकी
भोपाल कर्नाटक के उडुपी जिले में शुरू हुआ हिजाब विवाद अब मध्य प्रदेश पहुंच गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि राज्य के स्कूलों में हिजाब को बैन किया जाएगा. इसके बाद राज्य की सियासत में गरमाहट आ गई है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इसे लेकर तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर हिजाब पर प्रतिबंध लगाया गया तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.
क्या बोले आरिफ मसूद
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने बयान में कहा है कि 70 साल में आज तक हिजाब से दिक्कत नहीं हुई फिर आज क्यों हिजाब को लेकर विवाद हो रहा है. देश संविधान के हिसाब से चलेगा. उन्होंने कहा कि हिजाब के बाद क्या सरदारों से सवाल करेंगे, जो पगड़ी बांधकर सिख भाई स्कूल जाते हैं क्या उन्हें भी रोका जाएगा? आरिफ मसूद ने शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक शिक्षा मंत्री स्कूलों को देखने नहीं गए...स्कूलों में अच्छी व्यवस्था करें.
क्या कहा था स्कूल शिक्षा मंत्री ने
बता दें कि प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि राज्य के स्कूलों में हिजाब को बैन किया जाएगा. हिजाब यूनिफॉर्म कोड का हिस्सा नहीं है. हम अनुशासन को प्राथमिकता देंगे, इसलिए स्कूलों में सभी विद्यार्थियों का एक ड्रेस कोड होगा. इंदर सिंह परमार ने कहा कि राज्य में आगामी सत्र से एक ड्रेस कोड के नियम पर स्कूल शिक्षा विभाग काम कर रहा है. स्कूल शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद ही इसका विरोध शुरू हो गया है. मुस्लिम धर्मगुरू इसे अपना धार्मिक और संवैधानिक अधिकार बता रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार ऐसा कोई फैसला नहीं कर सकती है जो किसी भी धर्म के खिलाफ हो. ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर औसाफ शाहमीर खुर्रम ने कहा है कि हर मजहब को अपनी परंपराएं निभाने का अधिकार है. चाहे वो हिंदू, मुस्लिम या फिर पंजाबी क्यों ना हो. परंपराओं के विरुद्ध जाकर सरकार कोई भी फैसला करेगी तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें