मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर:
भोपाल समेत प्रदेश के 6 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में सीटें बढ़ाई गई !
भोपाल। मध्यप्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए जरूरी और बड़ी खबर आई है। राज्य शासन द्वारा राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 6 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में 420 सीटें बढ़ाई गई हैं। मौजूदा सत्र 2021-22 से सीटें बढ़ाई गयी हैं।
इनमे राजधानी भोपाल के अलावा जबलपुर, रीवा, इंदौर, ग्वालियर और सागर के कॉलेजों में भी सीटों का इजाफा किया गया है। भोपाल और इंदौर के कॉलेजों में 14 कोर्स में 5-5 सीटों के हिसाब से 70-70 सीटें बढ़ाई गई है। पोस्ट बेसिक डिप्लोमा कोर्सेस के लिए भी सीटें बढ़ाई गई है। इस संबंध में मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉउंसिल की ओर से सम्बंधित कॉलेजों को आदेश जारी किए गए है। पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बीएससी एवं पोस्ट बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण छात्राओं का प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें