MP में कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 10 वर्षीय बच्चे समेत 3 लोगों की मौत, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल
देवास। मध्यप्रदेश के देवास से बड़ी खबर सामने आई है. हाटपिपल्या थाना क्षेत्र के ग्राम नानुखेड़ा के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से एक 10 वर्षीय बालक सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल है. जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है
बताया जा रहा है कि ये सभी जंगल में बकरी चराने के लिए हुए थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए. तभी अचानक वहां बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्राम नानुखेड़ा निवासी 45 वर्षीय सकाराम निहाल, 15 वर्षीय पुखराज निहाल और 10 वर्षीय अमन निहाल की मौके पर ही मौत हो गई.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें