70 कराेड़ के विकास कार्याें काे मिली स्वीकृति:आधुनिक बस स्टैंड, एमआर राेड, हाेमगार्ड भवन भी बनेगा

 70 कराेड़ के विकास कार्याें काे मिली स्वीकृति:आधुनिक बस स्टैंड, एमआर राेड, हाेमगार्ड भवन भी बनेगा

याेजना के तहत मिलने वाली राशि से बस स्टैंड और एमआर का हाेगा निर्माण। - DKDMP 

याेजना के तहत मिलने वाली राशि से बस स्टैंड और एमआर का हाेगा निर्माण।

शहर में 70 कराेड़ के विकास कार्याें काे शासन की स्वीकृति मिल गई है। आधुनिक बस स्टैंड निर्माण के साथ ही एमआर राेड, हाेमगार्ड भवन और कक्षाें सहित अन्य निर्माण किए जाएंगे। प्रमुख रूप से 1.22 हेक्टेयर भूमि निवर्तन के लिए डेवलपर को दी जाएगी जिसके फलस्वरूप विकासकर्ता द्वारा 11.34 करोड़ रुपए की राशि का कार्य किया जाएगा।

जिला होमगार्ड की भूमि पर भवन निर्माण के साथ जिला कमांडेंट कार्यालय, एसडीआरएफ कार्यालय, होमगार्ड सैनिकों के लिए बैरिक, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट व एसडीआरएफ अधिकारी के लिए एक ई-टाइप व 2 जी टाइप शासकीय आवास का निर्माण, प्रशिक्षण हॉल का निर्माण, परेड ग्राउंड, मंच कम्पाउंड वॉल, परिसर के माध्यम से प्रस्तावित पहुंच मार्ग आदि का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित साधिकार समिति की बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मंगलवार काे हुई।

इसमें शहर के विकास के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने परियोजना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसमें पुनर्घनत्वीकरण प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन में देवास विकास प्राधिकरण ने शहरी क्षेत्र में जिला होमगार्ड परिसर की शासकीय भूमि पर पुनर्घनत्वीकरण नीति 2022 के तहत प्राधिकरण ने प्रस्तुत होमगार्ड विभाग की भूमि, कलेक्टर परिसर के सामने स्वास्थ्य विभाग की भूमि व नगर निगम के पुराने कार्यालय भवन की भूमि काे पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत व्ययन करते हुए विकासकर्ता के माध्यम से इसमे 1.22 हेक्टेयर भूमि निवर्तन के लिए विकासकर्ता को दी जाएगी। जिसके फलस्वरूप विकासकर्ता द्वारा राशि रुपए 11.34 करोड़ का कार्य किया जाएगा।

टिप्पणियाँ