सड़क हादसे में 3 की मौत:शिवरात्रि पर दर्शन करने नेमावर जा रहे खातेगांव के पति-पत्नी और बेटी की मौत

सड़क हादसे में 3 की मौत:शिवरात्रि पर दर्शन करने नेमावर जा रहे खातेगांव के पति-पत्नी और बेटी की मौत

खातेगांव शिवरात्रि पर नेमावर दर्शन करने जा रहे पति-पत्नी और बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह रामनगर के पास हुआ। हादसे में जान गंवाने वाला परिवार खातेगांव का रहने वाला था। हादसे की खबर लगते ही खातेगांव नगर का माहौल गमगीन हो गया।

खातेगांव के राजेश पिता हरिशंकर राठौर (50), उनकी पत्नी सुनीता राठौर (45) और उनकी बेटी वैशाली (18) बाइक से नेमावर जा रहे थे। इसी दौरान हरदा की ओर से रहे चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बाइक सवार तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस की मदद से खातेगांव सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान राजेश और सुनीता ने दम तोड़ दिया। वहीं वैशाली को रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि परिवार महाशिवरात्रि पर भगवान सिद्धनाथ के दर्शन करने नेमावर जा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हो गया। राजेश खातेगांव में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रिपेयरिंग का व्यवसाय करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जिस वाहन से बाइक की टक्कर हुई वह बहुत तेज गति से आ रहा था।

#Dkdmp #Dewas #News #Live 

टिप्पणियाँ