इंदौर में बढ़ेगा सायरनों का दायरा... कायम रहेगी मॉकड्रिल की व्यवस्था
भारत-पाक के बीच चल रहे युद्ध के चलते इंदौर में भी आपदा प्रबंधन को लेकर अफसरों ने समीक्षा की... खबरों की मानें तो तय किया गया कि 7 मई को कई मॉकड्रिल की व्यवस्था को यथावत रखा जाए... इंदौर में फिलहाल 12 स्थानों पर सायरन की व्यवस्था है, जिसका दायरा भी सुरक्षा कारणों के चलते बढ़ाया जा सकता है... हालांकि 7 मई की शाम को इन 12 में से भी कुछ जगह सायरन की आवाज आमजन को नहीं दी थी, जिसे भी अब दुरुस्त किया जाएगा... मालूम हो कि इंदौर देश के मध्य हिस्से में है और इसके समीप ही सैन्य छावनी महू और केट जैसे संस्थान हैं, जिसके चलते यहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं... वहीं कलेक्टर आशीष सिंह भी कह चुके हैं कि जिन क्षेत्रों में मॉकड्रिल के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ उन क्षेत्रों में अगली मॉकड्रिल के दौरान अधिक सतर्कता बरती जाएगी... वहीं इंदौर निगम भी आपदा सेल गठित करने की तैयारी कर चुका है और वार्डर पर रहवासियों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग भी देंगे..!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें