हिन्दू धर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जाए-युवा राजपूताना संगठन, सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद एवं सर्व हिन्दू समाज ने सौंपा ज्ञापनदेवास। शासकीय कर्मचारी सह सचिव राकेश मालवीय द्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म की भावना को ठेस पहुंचाने के विरोध में सोमवार को युवा राजपूताना संगठन, सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद एवं सर्व हिन्दू समाज ने हाटपीपल्या थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के देवेन्द्रसिंह खटाम्बा ने बताया कि विगत दिनों ग्राम पंचायत बोरखेड़ा के सह सचिव राकेश पिता घीसू मालवीय ने विश्व के सबसे बड़े प्रचार तंत्र फेसबुक के माध्यम से हिन्दू धर्म एवं ब्राह्मण समाज के विरूद्ध एक पोस्ट डाली थी, जिसमें शब्दों के माध्यम से ब्राह्मण समाज को देश का कलंक एवं महान भीखारी बताया था। जिससे हिन्दू धर्म को काफी ठेस पहुंची एवं ब्राह्मण समाज का भी अपमान हुआ, जो कि घोर निंदनीय है। संगठन एवं हिन्दू समाज मांग करता है कि राकेश मालवीय पर हिन्दू धर्म को ठेस पहुंचाने वाली भारतीय दण्ड संहिता की धारा एवं अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर शासकीय सेवा से मुक्त किया जाए। ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति किसी भी धर्म के विरूद्ध सोशल मीडिया पर एवं अन्य प्रचार के माध्यम से किसी भी धर्म को ठेस न पहुंचाए। ज्ञापन का वाचन आर्य भुषण ने किया। उक्त जानकारी ऋषभसिंह ने दी। ज्ञापन के दौरान जितेन्द्र बैरागी, राजेश बैरागी, कान्हा दास, कुंदन बैरागी, सोनू बना, राजकुमार राजपूत, लाड़सिंह राजपूत, गोलू बना, राजपाल राजपूत, कपिल गोस्वामी, भूपेन्द्र राजपूत, टमुसिंह, सुरेन्द्र सेंधव, शुभमसिंह, जीतु बना, प्रितमसिंह, दीपक बना, तेजपाल बना, बलराम बना आदि अन्य समाजजन उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ