श्री शिवराज सिंह जी द्वारा गो कैबिनेट में काउ टैक्स की घोषणा की है जबकि हमारी आस्था के प्रतिक गोमाता जो कि हमारी आर्थिक प्रगति में योगदान दे सकती हैं छत्तीसगढ़ सरकार की तरह गोठान में गौ धन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदकर जैविक खाद वाली सामग्री बनाई जा रही है जिससे गौशाला स्वयं खर्च को उठा पा रही हे ।श्री भुपेश जी द्वारा गोबर खरीदी करके 53करोड़ राशि भुगतान किया है आज गोपाष्ठमि पर्व पर शिवराज सरकार द्वारा नवनिर्मित हजार गोशाला में ना जाकर गो अभ्यारण में जाकर पूजा की यह बात समय से परे है नवनिर्मित गौशालाओं में कितनी अच्छी व्यवस्था है सिर्फ राजनीतिक द्वेष के चलते पूर्व कॉन्ग्रेस सरकार द्वारा निर्मित की गई 1000 गौशालाओं की तरफ ध्यान बिल्कुल भी नहीं दिया व द्वितीय चरण की स्वीकृत गौशाला के कार्यों को आगे बढ़ाने में भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं जबकि इन गौशालाओं का निर्माण मनरेगा की राशि से होना है जिसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में करोना काल के महामारी से आई आर्थिक मंदी से उबरने का प्रयास होता व ग्रामीण मजदूरों को वही रोजगार मिलता। गौ संवर्धन का कार्य तभी सफल होगा जब मध्य प्रदेश सरकार भी छत्तीसगढ़ सरकार की तरह गोधन न्याय योजना लागू करेगी। #गौ_सेवा_ही_प्रभु_सेवा#देशहित_जनसेवा_सर्वोपरि

Dkdmp

टिप्पणियाँ