रामदेवरा करणी माता के दर्शन करने के बाद घर लौट रहे Mp के 11 लोगों की मौत
राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसा
![]() |
नागौर राजस्थान में सड़क हादसा |
राजस्थान में नागौर स्थित बालाजी के पास मंगलवार शुबह भीषण हादसे में मध्य प्रदेश 11 लोगों की मौत हो गई है सात की हालत गंभीर नोखा बाईपास पर एक तूफान और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हुई इसके बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है सभी मृतक एमपी के उज्जैन जिले के घटिया गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं
मरने वालों में 8 महिला और तीन पुरुष थे
जीब ओवरलोड थी बताया जा रहा है कि 12 सीटर तूफान गाड़ी में 18 लोग सवार थे सभी लोग रामदेवरा में दर्शन करने के बाद करणी माता के दर्शन कर मध्य प्रदेश जा रहे थे बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी हादसे में मौके पर 8 लोगों की मौत हो गई थी तीन लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़़ दििया मौके पर आसपास केेेेे लोग पहुंचे और पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचनाा दी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें