अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया
ब्रेकिंग न्यूज़
राकेश प्रजापत
मंदसौर
निपानिया अफजलपुर
अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया
*राजेंद्र पिता कमल सिंह राजपूत* की गुमटी पर रात्रि के समय लगभग 1:00 बजे से 2:00 के बीच में अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की गई चोरी में सामान फोटोकॉपी मशीन
प्रिंटर्स
सेंसर फिंगर बॉक्स
(पैसे निकालने का)
आदि अन्य सामान चोरी किया गया उक्त सूचना रात्रि के समय वजीर अपने घर से बाहर निकला तो उसने राजेंद्र सिंह की गुमटी खुली हुई देखकर के राजेंद्र सिंह को फोन लगाकर बताया गया, राजेंद्र सिंह घर से उसी समय गुमटी पर आकर देखा की गुमटी का ताला टूटा हुआ था और
घूमटी खुली हुई पाई गई
![]() |
हाटपिपलिया - नेवरी में एकमात्र कैफे |
जिसमें प्रिंटर फोटो कॉपी मशीन सेंसर बोर्ड पैसे निकालने का अन्य सामान गायब पाया गया जिस उपकरण की कीमत 30 से ₹40 हज़ार रू, बताई जा रही है और वह ऑनलाइन का काम करते हैं और इसी पर अपनी आजीविका चला रहे थे उन्होंने
100 नंबर डायल कर पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया घटना के बारे में बताया गया उक्त समय पर पुलिस पहुंच कर पास के दुकान में लगे सीसीटी कैमरे चेक किए गए परंतु दुकान
(घूमटी)के सामने लाइट बल्ब बंद होने की वजह से चोरों का पता नहीं लग पाया पुलिस प्रशासन ने अज्ञात बदमाशों के नाम मर्ग कायम कर जांच शुरू करने को कहा
प्रशासन ने हिदायत दी की प्रत्येक दुकानदार एवं मकान के सामने एक बल्ब लगाना जरूरी चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो
निपानिया से
राकेश प्रजापत की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें