मंदसौर कांग्रेस कमेटी पंचायत चुनाव की तैयारी में लगी
जिला मंदसौर कांग्रेस कमेटी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी आज गांव निपानिया में स्थानीय कार्यकर्ताओं को एक समिति गठित की और पद का दायित्व भी दिया गया और उन्हें पार्टी में किस तहर से कार्य करना उन्हें समझाइश दी गई चुनाव को लेकर
ग्रामीण स्तर से तैयारियां शुरू गांव की स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा समिति गठित कर
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के
गांव निपानिया अफजलपुर की कांग्रेस कार्यकारणी का गठन किया गया ।। डॉ सुरेश जैन बने नगर कांग्रेस अध्यक्ष ।।
इस अवसर पर मल्हारगढ़ कांग्रेस प्रत्यशी परशुराम जी सिसोदिया , धुंधड़का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर जी गोयल , युवा कांग्रेस विधानसभा महामंत्री याकूब मंसूरी , ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री डॉ अनिल जैन , पूर्व उपसरपंच शिवनारायण जी व्रतियं , पूर्व सरपंच रामलाल जी मालवीय , जवारहरलाल जी दांगी सहित गांव के सभी कांग्रेस जन उपस्थित थे ।।
🖕। वीडियो में भी देखे
नगर कार्यकारणी सदस्य मनोनीत
उपाध्यक्ष
- गिरधारीलाल जी , श्रवण सिंह पंवार , खाजू मंसूरी
कोषा अध्यक्ष
प्रकाश लोहार
नगर महामंत्री
रमेश लोहार
सुरेश कथिरिया
गजेन्द्र डांगी
पप्पू मेवाड़ा
नगर संघठन मंत्री
रामबिलास धनगर
बद्रीलाल वरतिया
भुवानी सिंह चौहान
प्रेम सिंह राजपूत
संगठन सचिव
राकेश प्रजापत
भवरसिंह राजपूत
रशीद मंसूरी
जगदीश डांगी
सह सचिव
जितेंद्र बैरागी
अशरफ मंसूरी
कमल भोया
रामनिवास चौहान
नगर मार्गदर्शक
रामलाल मालवीय पूर्व सरपंच
जवाहरलाल डांगी
इस दौरान नगर से
बापू मंसूरी , राहुल सोलंकी , देवीलाल धनगर , युसुफ जी ,भोमरलाल धनगर , शाहरुख मंसूरी , साबिर मंसूरी , जितेंद्र व्रतीय ,राजेन्द्र वरतिय , वाहिदनुर जी , नानालाल जी , दशरथ जी , हुसैन जी , हकीम जी , मुकेश जी , तोफिक जी , समीर जी ,रुस्तम जी ,प्रद्युम्न जी , मुराद जी , मुस्ताक अहमद , ईश्वरदास जी , अनवर जी , रामबाबू जी , नानालाल जी ,सुनील , देवीलाल जी , नागूलाल जी , गोपाल जी ,भारत जी , कल्लू जी ,विनोद जी ,अजबनुर जी , भवरलाल जी , युनूस जी , श्यामसिंह जी , जगदीश जी , सद्दाम जी , आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे ।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें