देवास में आज करणी सेना की जिला कार्यकारिणी गठित की गई !
देवास
करणी सेना प्रदेशाध्क्ष रणजीतसिंह शक्तावत के निर्देशानुसार व जिलाध्यक्ष सुमेरसिंह सोलंकी की सहमती से जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह खटाम्बा व नगर अध्यक्ष चेतन बन्ना अमोना ने जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह ओडनी, नगर अध्यक्ष लाखनसिंह, नगर महामंत्री शक्ति सिंह, नगर मंत्री गजेन्द्रसिंह, नगर सह.मि.प्र. रोहितसिंह, नगर मि.प्र. जय बन्ना, नगर सचिव अजयसिंह, वार्ड क्र. 1 अध्यक्ष नितिन सिंह की नियुक्ति की गई। इस अवसर पर धर्मेन्द्रसिंह बिंजाना, बबलूसिंह, अमन बन्ना, नरेन्द्र बन्ना, हर्ष बन्ना आदि ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।
देवेंद्र सिंह खटांबा ने बताया जैसे ही हमने संकल्प लिया था महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा यह ठिकानों पर लगाने का उसी संकल्प के साथ हर ठिकानों पर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगाई जाएगी और यह बात भी बताई की मैं सभी संगठनों के साथ खड़ा रहूंगा जय महाराणा !
Ad
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना देवास हाटपिपलिया
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा देवगढ़ में विशाल तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें