ठेकेदार द्वारा खराब रोड बनाने पर करणी सेना द्वारा दिया गया ज्ञापन

 Rojdi रोड पूरी तरह बनी  भी नहीं  और उखड़ना हुआ चालू प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत आने वाले ग्राम रोजडी नेवरि  के रोड का कार्य बीते कुछ दिनों से चल रहा था काम बंद भी नहीं हूवा उसके पहले रोड़ खराब होने लगा  जिससे राहगीर आने जाने वाले लोगों को परेशानी होने लगी ‌ साथ ही आर्मी की तैयारी करते युवा के लिए भी यही एक खराब सड़क  हैं जिसमें वे आर्मी की तैयारी भी नही कर पाते इसी कारण आज करणी सेना  द्वारा शांतिपूर्वक बरोठा भाटा पर धरना प्रदर्शन किया गया तथा कलेक्टर व तहसीलदार के नाम का ज्ञापन दिया गया ‌‌!



करणी सेना कार्य. अध्यक्ष देवेन सिंह खटांबा के नेतव में



जिला अध्यक्ष सुमेर सिंह, रोहित सिंह रोजड़ी राहुल बाबा, नगर अध्यक्ष चेतन बन्ना, धर्मेन सिंह हर्ष बन्ना, भिम सिंह, विरबल सिंह दिल्ली दरबार बबलू दरबार राजवीर बन्ना साई राम कल्लू पेलवान अनुराग बन्ना परदुम दुभे मोनू बन्ना  देव सा, यश बन्ना, प्रदिप सिंह, अजय सिंह, नवीन पटेल, अज्जू बन्ना, आदि बन्ना, रघुबन्ना, कान्हा धन्ना, कल्लु डॉन  एवं समस्त करण सैनिक मौजूद थे !



नेवरी से संवाददाता शिवराज राजपूत की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें