करणी सेना कर रही देवगढ़ में होने वाली मीटिंग की रण नीति तैयार !
#देवास_हाटपिपल्या
9 जनवरी को ठि. देवगढ़ में होने वाली तहसील स्तरीय मीटिंग को लेकर आज ठि पालखा में पंच ग्राम की मीटिंग सम्पन्न हुई जिसमें नव नियुक्त भी की गई!
काफी दिनों से सोसल मीडिया पर नो तारीख को लेकर प्रचार प्रसार चल रहा तथा हर गांव स्तर पर मीटिंग भी चल रही जिसमे 9 तारीख को होने वाली मीटिंग के संबंध में बात चीत चली और 9 तारीख को देवघड़ में होकर रहेंगी तहसील स्तर मीटिंग चाहे पानी आए या तूफान हमे कोई फर्क नहीं पड़ता सभी करणी सैनिकों का कहना है !
और अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया
पालखा में सम्पन हुई मीटिंग में पस्थित रहे
जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष कु धनराजसिंह तोमर
जिला उपाध्यक्ष कु लोकेन्द्रसिंह जोदान
जिला महासचिव कु अजयसिंह
तहसील अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान
सहयोजक कु ब्रजपाल सिंह व सभी करणी सैनिक उपस्थित रहे !
जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी
राहुल सिंह राजपूत ने दी !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें