रोजड़ी में चल रही भागवत महापुराण के सप्तम दिवस पर भक्त आनंद लेते हुए

 देवास रोजडी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज सप्तम दिवस पूर्ण होने के बाद गांव में शोभायात्रा निकाली तथा गुरुजनों का जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया भक्तों ने

 गांव में नाचते गाते हुए आनंद के साथ गांव में भ्रमण किया इस मौके पर गांव के समस्त धर्म प्रेमी जनता आसपास के क्षेत्र के भक्त भी उपस्थित थे !







सभी भक्त जनों प्रसाद वितरण के बाद अपने घर की ओर प्रस्थान किया !


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें