नाबालिग छात्रा से कॉलेज कैम्पस में रेप:पिता को झाड़ियों में खून से लथपथ मिली
नाबालिग छात्रा से कॉलेज कैम्पस में रेप:पिता को झाड़ियों में खून से लथपथ मिली
सीधी में कॉलेज छात्रा से कैम्पस परिसर में रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की। फिर मिलने बुलाया और झाड़ियों में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। छात्रा के बेहोश होने की खबर एक प्रोफेसर ने उसके पिता को दी
बीए फर्स्ट ईयर की एक नाबालिग बेटी के पिता का दिल उस वक्त जोर से धड़कने लगा, जब उसने बेटी को झाड़ियों के पास खून से लथपथ पड़ा देखा। पिता ने बेटी की सहेलियों के साथ उसे ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है।
मामला 21 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे का है। सीधी जिले के एक कॉलेज परिसर में आरोपी ने 17 वर्षीय छात्रा के साथ रेप किया। पीड़िता के पिता ने पढ़िए उन्होंने क्या कहा...
'मेरी बेटी हमेशा की तरह करीब 10:30 बजे घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन इस बार वो वापस नहीं आई। करीब 5 घंटे बाद कॉलेज के प्रोफेसर का फोन आया। उन्होंने बताया कि आपकी बेटी झाड़ी में बेहोश पड़ी हुई है।
उस समय मैं घर की सफाई कर रहा था, सब त्योहार में बिजी थे। मैंने अपने हाथों से सामान रखा और उसी हालत में कॉलेज की तरफ चल दिया। जाकर देखा तो कॉलेज से महज 50 मीटर दूर ग्राउंड में बेटी बेहोश खून से लथपथ पड़ी हुई है। आंख में आंसू लिए मैं अपनी बेटी को अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने बताया कि बेटी दुष्कर्म का शिकार हुई है। यहां से उसे रीवा संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।'पिता को फेसबुक फ्रेंड के बारे में जानकारी नहीं
छात्रा के पिता का कहना है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे आज ही पता चला कि मेरी बेटी की फेसबुक के जरिए किसी लड़के से पहचान हुई थी। मैंने सुना है कि वह मेरी बेटी से मिलने आया था और दुष्कर्म किया है। उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। समाज में ऐसे लोगों को जीने का कोई अधिकार नहीं है, जो किसी की बहन और बेटी की इज्जत पर नजर डालें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें