अरलावदा में तलाई में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत !

HATPIPLIYA 

हाटपिपलिया   थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम अरलावदा में तलाई में डूबने से 7 साल के मासूम बच्चे की मौत !

 बच्चे का नाम प्रदीप पिता राहुल रेकवाल उम्र 7 वर्ष बुधवार को करीब शाम 5 बजे से गांव के एक अज्ञात व्यक्ति की नजर तलाई मैं तैरते बचे पर पड़ी व्यक्ति द्वारा गांव में व घर वालो को सूचना दी गई उसके बाद सव को तलाई से बाहर निकाल कर सूचना करता श्याम रेकवाल द्वारा हाटपिपलीय थाने मैं रिपोर्ट कराई गई जिसके बाद मर्ग कायम किया गया 


#धड़कन_न्यूज_एमपी 

टिप्पणियाँ