हिंदू मुस्लिम विवाद से देवास में महाचक्काजाम।। #DNMP
आज देवास में हिंदुओं द्वारा महाचक्काजाम किया गया। देवास के इतिहास में आज तक ऐसा जाम नही देखा गया। पूरा वाकया शहर काजी और मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा हिंदुओं पर एफआईआर करवाने से प्रारंभ हुआ। हिंदू संगठन का कहना था कि काजी द्वारा झूठी एफआईआर करवाई गई है जबकि काजी ने ही गोली चलाई थी। शुक्रवार की शाम को शुरू हुए आंदोलन ने रात होते होते बड़ा रूप ले लिया। आस-पास के गांव से भी भारी संख्या में ग्रामीण जन आ गए थे। देवास को सब तरफ से ब्लॉक कर दिया था। हिंदुओं ने अपनी ताकत का एहसास देवास की सरकार को करवा दिया और इशारों इशारों में समझा भी दिया। कल देवास बंद रहने की भी सूचना आई है हालाकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। शहर में पहले भी हिंदू मुस्लिम के टकराने के कई वाकया सामने आ चुके है। लेकिन इस बार कुछ ऐतिहासिक देखने को मिल रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें