बागली तहसील मैं अतिथि शिक्षक संघ की और से S.D.M महोदय बागली को दिया गया ज्ञापन l
बागली तहसील मैं अतिथि शिक्षक संघ की और से S.D.M महोदय बागली को दिया गया ज्ञापन l
4 माह के रुके हुए वेतन और अतिथि शिक्षक को परमानेंट करने के विषय को लेकर ज्ञापन सोपा गया इस ज्ञापन में शिक्षकों के चार माह के रुके हुए वेतन को लेकर नाराजगी जताई गई है शिक्षकों ने पूरे नगर में रैली निकाल के तहसील में एसडीएम मैडम को ज्ञापन देते हुए अनुरोध किया कि उन्हें परमानेंट किया जाए और उनके रुके हुए 4 महीने के वेतन को जल्द से जल्द दिया जाए इस रैली में बागली तहसील के आसपास क्षेत्र के शिक्षक गण आदि मौजूद थे l
बागली से धड़कन न्यूज के पत्रकार प्रभाकर त्रिपाठी की रिपोर्ट l
#DNMP #Mp #News #Bagli #Dewas
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें