बागली सड़क हादसे में भाई की मौत बहन इंदौर रेफर l

7 मार्च गुरुवार। बागली -चांपडा मार्ग पर गुरुवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार तुषार पुत्र इंदर गिरी गोस्वामी अपनी चचेरी बहन तनु पुत्री हरिगिरी गोस्वामी निवासी दरगाह गुनेरी को बागली से 8 वीं की परीक्षा दिलवाकर घर लौट रहा था। 

चापड़ा -बागली मार्ग पर सामने से आ रहे लोडिंग वाहन ने 'भाई-बहन को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें तुषार की मौत हो गई एवं छात्रा तनु गंभीर रूप से घायल हो गईं। देवास परीक्षाओं का दौर चल रहा है जहां एक तरफ छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षाओं को लेकर गंभीर तैयारी में लगे हैं वहीं दूसरी और आज बागली तहसील में एक दुखद घटना घटित होती है घटना बागली चापड़ा अधूरा तैयार हुआ निर्माण दिन मार्ग में एक लोडिंग वाहन से मोटरसाइकिल से टक्कर हो जाने के कारण एक छात्र और छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए है जिसमें छात्र की मौत हो गई है और छात्रा को उचित स्वास्थ्य के लिए इंदौर रेफर किया गया है सूत्रों की माने तो छात्र और छात्रा दोनों परीक्षा खत्म करके घर की ओर चापड़ा रोड पर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे चापड़ा की ओर से आता लोडिंग वाहन ने इस मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी मोटरसाइकिल अनियमित होकर गिर पड़ी जिसमें छात्रों छात्र को गंभीर चोटें आई है बागली स्वास्थ्य केंद्र में दोनों को ले जाया गया जहां छात्र ने अपने अंतिम सांस ली और बालिका को इंदौर रेफर किया गया बगली चापड़ा मार्ग कई दिनों से निर्माण दिन है रोड पर गिट्टी और मोहर्रम के बड़े-बड़े ढेर लगे हैं l


जटाशंकर तीर्थ का मेला 8 मार्च से 12 मार्च तक रहेगा इस मेले में लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने जटाशंकर पधारते हैं ऐसे में रोड की यह परिस्थितियों विचार करने योग्य हैं l
उक्त जानकारी  उसी गांव के पास के गांव के  व्यक्ति अर्जुन पटेल और भारत पटेल ने दी l

बागली से धड़कन न्यूज रिपोर्टर
प्रभाकर त्रिपाठी की रिपोर्ट 


टिप्पणियाँ