धड़कन न्यूज MP की एक छोटी सी अपिल l

बागली छेत्र व जिले प्रदेश के सभी मतदाता गण                        धड़कन न्यूज MP की एक छोटी सी अपिल 

लोकसभा चुनाव 2023 अपने चौथे चरण में पहुंच गया है बागली तहसील खंडवा विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी तहसील मानी गई है यहां मतदान शेष है जो की चौथे चरण के अंतर्गत 13 में 2023 को मतदान किया जाना है ।

 मतदान के पश्चात 5 चरण 20 तारीख को छठा चरण 25 ।और सातवां चरण 1 जून को होना शेष है तत्पश्चात चुनाव का परिणाम 4 जून तक आना बताया जा रहा है आने वाली सरकार किसी की भी हो पर मतदान करना आवश्यक है मतदान एक कर्तव्य है जो कि आपका सहयोग से देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा को निर्धारित करता है आपका एक वोट अमूल्य है यह समझना होगा मीडिया में कुछ वीडियो और ऑडियो देखने को मिल रहे हैं जॉकी देश के युवाओं को अपना वोट न देने की सलाह दे रहे हैं यह वीडियो या ऑडियो युवाओं के मस्तिष्क को परिवर्तित करने के लिए किया जा रहा है 13 तारीख को होने वाली वोटिंग के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी मतदाताओं से निवेदन किया जा रहा है कि वह देश की प्रगति और उन्नति में अपना वोट देकर सहयोग प्रदान करें आपका एक वोट देश को एक प्रभावशाली सरकार बनाने में मदद कर सकता है l अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस लोकसभा चुनाव 2023 में अपना मतदान अवश्य करें 
धन्यवाद। 

धड़कन न्यूज MP 💫 

Dhadkan News MP  से प्रभाकर त्रिपाठी

टिप्पणियाँ