लव जिहाद का मामला : देवास के तीन युवक हरदा की दो युवतियों को ले गए रिसोर्ट पर। हिंदु संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे पकड़ा।

 लव जिहाद का मामला : देवास के तीन युवक हरदा की दो युवतियों को ले गए रिसोर्ट पर। हिंदु संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे पकड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम 4 बजे नेवरी फाटा के करीब 3 युवक और 2 युवतियों को सड़क किनारे शराब के नशे में बहस करते हुए स्थानीय विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल एवम संस्था राम के कार्यकर्ता द्वारा देखा गया। जब उनसे पूछताछ करने के लिए उनके करीब गए तो उनको आता देखकर दो युवक भागने लगे जिन्हे गिरने पड़ने में हाथ पैर में चोट आई फिर तीनों युवक एवं दोनो युवक को पकड़कर सोनकच्छ थाना लेजाया गया।। जहा विवरण इस प्रकार है कि - 

 विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका बबीता कोशल, बजरंग दल प्रखंड मंत्री सोनकच्छ धर्मेन्द्र शर्मा पिता रघुनंदन शर्मा निवासी सांवर व अन्य इनके सहयोगी के साथ थाने पर आकर सूचना दी कि तीन आरोपी सोहेल पिता मुबारिक खान उम्र 26 वर्ष निवासी 36 आनंद नगर बेकरी के पास देवास, सोनु पिता इसरार अहमद खा उम्र 23 वर्ष निवासी 12 आनंदनगर कब्रिस्तान के पास देवास, आदिल उर्फ वसीम पिता सफीउद्दीन वारसी उम्र 24 वर्ष निवासी आनंदनगर उज्जैन रोड देवास को मय एक वर्ना कार क्र. MP13CB3144 के साथ धाना रिपोर्ट को आधी जिसके महिला पुलिस अधिकारी द्वारा कथन लिये जाकर वीडियो ग्राफी की गयी जिसमे मेधा द्वार पूछताछ पर बताया कि में उपरोक्त लिखाये पते पर रहती हूँ तथा मैं शेयर मार्केट में कालिंग का काम करती हैं। मैं सोहेल को करीब डेढ़ साल से जानती हूँ। मैं डेढ़ साल पहले साहिल ट्रांस्पोर्ट देवास में डाटा एंट्री का काम करती थी। तब मेरी सोहेल खान से मेरी दोस्ती हो गयी थी। फिर मैंने 3-4 महीने बाद जॉब छोड़ दी थी। फिर लेकिन सोहेल से मेरी फोन पर बात चीत होती रहती थी। आज मुझे सोहेल ने फोन करके बोला कि आज संहे है कहीं घूमने चले तो मैंने उसे हो बोल दिया था। सोहेल ने मुझसे कहा कि मेरे और भी दोस्त साथ में जायेंगे। तो मैंने उसे कहा ठीक है। फिर मेरी सहेली ज्योति यादव जो मेरी रूम मेट है मेने उससे पूछा कि घूमने चले तो उसने भी घूमने जाने के लिये हां बोल दिया। फिर मैं मेरी सहेली को लेकर देवास बस से आ गयी। फिर सोहेल और उसके दो दोस्त सोनू और आदिल वर्ना कार से हमें बस स्टैंड पर लेने आये। सोनू कार चला रहा था। कंडक्टर सीट पर आदिल बैठा था। हमारे साथ पीछे वाली सीट सोहेल बैठा था। सोहेल मेरे कंधे पर हाथ रखकर बैठा था। फिर वो लोग हमें शाम करीबन 04.00 बजे बी. आर. रिसोर्ट भोपाल रोड भौरांसा ले आये। फिर हम रिसोर्ट में स्वीमिंग पुल पर गये। स्वीमिंग पुल पर सोहेल ने मुझे अपनी बांहों में भर लिया था। । जो मुझे अच्छा नहीं लग रहा था। उसे मैंने मना किया था फिर भी जबरदस्ती सोहेल नै मुझे अपनी बांहो में लिया था तथा मेरे और सोहेल के फोटो और विडियो सोनू बना रहा था। जो मुझे पसंद नहीं आया तो मैं पानी से बाहर आ गयी थी। तथा मेरी दोस्त भी पानी से बाहर आ गयी थी। फिर हम स्वीमिंग पुल के पास में टेबल पर बैठे थे। वहां पर सोनू, आदिल और सोहेल ने मुझे व मेरी सहेली को ड्रिंक करने के लिये फोर्स किया था। हमने उन्हे मना कर दिया था हमारे मना करने पर भी वो लोग जबरदस्ती हमें शराब पीलाने की कोशिश कर रहे थे। मुझे व मेरी सहेली को डर लग रहा था कि ये लोग हमारे साथ कुछ गलत न कर दे इसलिये हम दोनों ने शराब नहीं पी तथा हम दोनों कपड़े बदलने के लिये चेंजिंग रूम में चले गये थे। कपड़े बदलने के बाद सोनू, सोहेल मुझे और मेरी सहेली को लेकर अरनिया में होटल आरण्य के पास शराब लेने गये थे। फिर सोनू तथा सोहेल हमें लेकर रोलू पिपलिया फाटे पर पहुंचे जहां पर कार रोककर सोनू और सोहेल शराब पी रहे थे। वहां पर कुछ लोग आये और उन्होंने हमें देखा, व उनको आता देखकर ये सोनू तथा सोहेल भागने लगे जिन्हे गिरने पड़ने में हाथ पैर में चोट आधी फिर तीनों को पकड़कर और हमें लेकर धाने आ गये। 

टिप्पणियाँ