गर्लफेंड के चक्कर में दोस्त ने ही काट दिया दोस्त का प्राइवेट पार्ट... !
अजब एमपी की गजब कहानी गर्लफ्रेंड के चक्कर में दोस्त ने ही काट दिया दोस्त का प्राइवेट पार्ट... !
दोस्त, दोस्त न रहा... उज्जैन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है... जिले के महिदपुर थाना इलाके के चोरवासा बडला गांव में अंकित चौहान और भैरूलाल बैरागी नाम के दो जिगरी दोस्त रहते हैं... ये एक ही कम्पनी में काम भी करते थे... लेकिन भैरूलाल की जिंदगी में एक लड़की ने दस्तक दी और दोनों में प्यार हो गया... भैरूलाल ने भरोसा कर उक्त लड़की को अंकित से मिलवाया और लड़की ने अंकित से भी दोस्ती कर ली और मामला बिगड़ गया... भैरूलाल की गर्लफ्रेंड अब रातभर अंकित से बातें करने लगी... जब उसे इसकी भनक लगी तो भैरूलाल और अंकित के बीच विवाद हो गया... खुन्नस खाए बैठा भैरूलाल विवाद के बाद अंकित की गाड़ी वॉशरूम के लिए रूकवाता है और अंकित को पीटते हुए उस पर चाकू से हमला कर देता है... इतना ही नहीं, वह अंकित का प्राइवेट पार्ट तक काट देता है और उसे लोहे की रॉड से बुरी तरह घायल भी कर देता है और फरार हो जाता है... बाद में अंकित को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी... पुलिस ने आरोपी भैरूलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है..!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें