अब उज्जैन स्तिथ विक्रम विश्वविद्यालय में बवाल प्रोफेसर गिनाते हैं मुस्लिम बनने के फायदे l

अब उज्जैन स्तिथ विक्रम विश्वविद्यालय में बवाल... प्रोफेसर गिनाते हैं मुस्लिम बनने के फायदे l

आश्चर्य तब होता है जब एक प्रतिष्ठित और जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति ही धर्म के नाम पर बरगलाए..?  हिन्दू-मुस्लिम का विवाद अब प्रतिष्ठित उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय तक भी पहुंच गया है... यहां इस बात पर बवाल मच गया कि एक अनीश शेख नामक प्रोफेसर व्हाट्सएप ग्रुप पर नमाज पढ़ने और मुस्लिम बनने के फायदे गिनाते हैं... इतने ही नहीं, शेख हिन्दू विद्यार्थियों को तिलक लगाने और कलावा बांधने तक से रोकते हैं और हिन्दू बच्चों को कम नम्बर देने तथा ग्रुप पर लड़कियों को शायरी भेजने का आरोप भी इन पर है... शिकायत मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पदाधिकारियों ने विक्रम यूनिवर्सिटी पहुंचकर जमकर हंगामा किया... कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने फॉर्मेसी डिपार्टमेंट के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और उसे तब तक नहीं खोला जब तक कुलपति अखिलेश कुमार पांडे खुद वहां समझाइश के लिए नहीं आ गए... श्री पांडे ने जैसे-तेसे बवाल को संभाला और प्रो. शेख को तत्काल प्रभाव से 15 दिन के लिए हटा दिया... मीडियाई खबरों के मुताबिक अब इस मामले में एक टीम बनेगी, जो प्रोफेसर शेख द्वारा किए गए कारनामों की जांच करेगी..!

टिप्पणियाँ