देवास जिले के नेवरी बरोठा फाटा पर स्थित महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के साथ मनाई दिपावली !
देवास जिले के नेवरी बरोठा फाटा पर स्थित महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के साथ मनाई दिपावली !
दोस्ती ग्रुप रोजड़ी द्वारा दीपावली की अवसर पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्या अर्पण करके दीप जलाए और पटाखे फोड़ों मिठाई बांटी समाज जनो ने बताया कि आज हम दिवाली ऐसे ही महान पुरुषो की वजह से मना पा रहे है
इस अवसर पर रोहित सिंह (रघु जी) कान्हा बन्ना राहुल सिंह आदित्य बन्ना देव बन्ना एवन सिंह कुलदीप बन्ना सचिन बन्ना विशाल यशपाल बन्ना आदि समाज जन उपस्थित हुए !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें