इंदौर देवास हाईवे मांगलिया के करीब रोड हादसे में अज्ञात वाहन द्वारा रोड क्रॉस कर रहे गोवंश को मारी टक्कर
इंदौर देवास हाईवे मांगलिया के करीब रोड हादसे में अज्ञात वाहन द्वारा रोड क्रॉस कर रहे गोवंश को मारी टक्कर !
इस घटना में घायल गोवंश के पिछले दोनों पैर की हड्डी गाड़ी की टक्कर से टूट गई इसका इलाज डॉक्टर द्वारा तत्काल प्लास्टर चढ़ा के किया गया तथा उसे सांवेर गौशाला भेज दिया गया इस कार्य की रूपरेखा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा तथा घटना स्तर पर उपस्थित लोगों द्वारा किया गया पुलिस द्वारा पंजीयन बनाकर गोवंश को तत्काल सांवेर गौशाला पहुंचा दिया गया घटना के प्रत्यक्ष दर्शी द्वारा बताया गया की देवास से इंदौर की ओर आते तेज रफ्तार गाड़ी से मां के साथ रोड क्रॉस करते गोवंश को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह रोड के किनारे बदहवास होकर गिर पड़ा आसपास मौजूद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया बजरंग दल द्वारा निकटतम डॉक्टर को बुलाकर गोवंश के दोनों पांव का प्लास्टर कराया गया तथा गोवंश को सुरक्षित आगे के इलाज के लिए सांवर गौशाला पहुंचा दिया गया
आए दिन रोड पर गो वंश से दुर्घटना आजकल आम बातें हे
खुलेआम आवारा घूम रहे पशु गौ माता की देखरेख जानकारी देने वाला कोई नहीं कहा जाए तो हम आज 2025 में प्रवेश कर चुके हैं आधुनिक युग की शुरुआत के चलते यह गोवंश यहां वहां घूमने के लिए और गंदगी वह कचरे में अपना जीवन व्यतीत करने में मजबूर है गोवंशों की हो रही लगातार खरीदी बिक्री पर भी भारत सरकार को एक सख्त कानून लागू करने की आवश्यकता है गौ माता हमारे समाज के लिए संस्कृति के लिए कितनी आवश्यक है यह मुझे आपको समझने की
आवश्यकता नहीं हमारे बच्चों को रोज सुबह में दिए जाने वाला दूध जिससे इन बच्चों की हड्डियां मजबूत होती है इसी गौ माता से आता है गोमूत्र से कई बीमारियों का निवारण हमारी प्राचीन कथाओं में हमें पढ़ने और सुनने को मिल जाता है यह आधुनिक समाज अगर गौ माता का महत्व नहीं समझ पाया तो आने वाले समय में हमें रासायनिक पदार्थ से बना हुआ दूध दही और छाछ पीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिससे आने वाली पीढ़ी किस हद तक कमजोर होगी आम जनता समझ सकती है !
धड़कन न्यूज़ जन सेवा प्रभाकर त्रिपाठी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें