अरलावदा आनंद धाम बगवाड़ा श्री राम जानकी मारूति महायज्ञ पूर्णाहुति व भंडार संपन्न
ग्राम अरलावदा समिप 2.50 किलोमीटर दूर जंगल में प्राचीन हनुमान मंदिर आनंद धाम बगवाड़ा पर सप्त दिवसी श्री राम जानकी मारूति महायज्ञ पूर्णाहुति व भंडार संपन्न
ग्राम अरलावदा के समिप जंगल में विराजमान प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर हर साल अनूरूप इस साल भी श्री राम जानकी मारूति महायज्ञ का आयोजन हुआ आनंद धाम बगवाड़ा दिव्य भुती सत गुरूदेव भरत किशोर जी के सानिध्य में आयोजन
हुआ 19 मई से आरंभ 25 मई तक यज्ञआचार्य पं विजेन्द्र जी त्रिवेदी अरलावदा के मुखारविंद से संपन्न हुआ सप्तम दिवस पर पूर्णाहुति महाप्रसादी व भडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर ग्राम अरलावदा मनासा कूलावड मानकूड नेवरी महुखेडा डेरिया तिलीयाखेडी व आस पास के भक्त गण उपस्थित थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें