अरलावदा में मनाई गई राणा की जयंती

 हाटपिपल्या समिप ग्राम अरलावदा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म जयंती मनाई गई 

महान योद्धा राष्ट्र नायक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर ग्राम अरलावदा के महाराणा प्रताप चौक पर प्रतिमा पर जल अभिषेक व पुष्पमाला कर जयंती मनाई गई और महाराणा प्रताप के पद चिन्हों पर चलने की बात कही गई इस अवसर पर ग्राम के समस्त हिन्दू भाई उपस्थित थे उक्त जानकारी करणी सेना तहसील अध्यक्ष शम्भू सिंह राजपूत अरलावदा द्वारा दी गई ! 


टिप्पणियाँ