देवास बागली थाने में लव जिहाद का मामला दर्ज पुलिस प्रशासन जांच में जुटी ! #Dnmp #Bagli

देवास थाना बागली मैं 4 मई को आया लव जिहाद का मामला  था  हिंदू समाज ने थाने का घेराव करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया की गांधी कॉलोनी से एक हिंदू लड़की को कांटा फोड़ के एक मुस्लिम युवक द्वारा शादी का प्रलोभन देकर ले गया विरोध में हिंदू समाज के नागरिकों ने थाने का घेराव कर उचित कार्रवाई की मांग की !

सूत्रों के मुताबिक बागली निवासी पप्पू बघेल पता रनका माता मंदिर गांधी कॉलोनी की सुपुत्री स्नेहा बघेल काटा फोड़ के मुस्लिम युवक आशिक पिता रशीद के साथ कहीं चली गई परिजनों को पता होने पर उन्होंने थाने पर सूचना दी बताया जा रहा है कि कांटा फोड़ के युवक आशिक पिता राशिद ने बागली गांधी कॉलोनी के रहने वाली स्नेहा पिता पप्पू बघेल को पहले फुसलाकर शादी का झांसा दिया और अपने साथ ले गया आक्रोशित हिंदू समाज ने इस घटना का विरोध जताते हुए पुलिस प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की है लड़की के मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है उनका कहना है हमें हमारी बेटी स्नेहा कहीं से भी लाकर दो नहीं तो यह आक्रोश और बढ़ेगा तथा इसमें हिंदू समाज और नगर वासियों का पूरा योगदान बताया जा रहा है

 लड़की स्नेहा पिता पप्पू बघेल और लड़का आशिक पिता रशीद दोनों हाल परिस्थिति में फरार हैं पुलिस उन्हें ढूंढने के लिए उचित करवाई करने का आश्वासन दे रही है पुलिस प्रशासन का कहना है कि जल्द से जल्द दोनों को ढूंढ कर उनके मां-बाप के हवाले कर दिया जाएगा ! 


बागली से धड़कन न्यूज रिपोर्टर प्रभाकर त्रिपाठी जी की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें