RSS तत्वाधान में रोज शाम 6:00 बजे शाखा का आयोजन !
बागली देवास (Dnmp)
जहां आजकल आधुनिक युग के चलते समाज एक गलत दिशा में जाता नजर आता है वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी संगठन व संस्थाएं भी हैं जो की समाज को एक नई दिशा एक नए आयाम हासिल करने में लगातार अपने कर्तव्यों का पालन करते आ रहे है समाज के भीतर रहकर यह संस्थाएं अपने कर्तव्यों का पालन बड़ी ही निष्ठा वह सहजता से लगातार करती आ रही है हम बात कर रहे हैं आरएसएस RSS राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की।।।
समाज सुधारक संघ आर एस एस के तत्वाधान में रोज शाम 6:00 बजे शाखा का आयोजन रखा जाता है यह शाखा नौजवान युवकों को और बच्चों को समाज के प्रति सजक बनती है आर एस एस एक बड़ा संगठन होकर हमारे हिंदू समाज के लिए और अन्य समाज के लिए लगातार काम कर रहा है
यह हमें सिखाता है अनुशासन कर्तव्यों का पालन बड़ों का आदर राष्ट्र के प्रति प्रेम निष्ठा और भी बहुत कुछ !
नन्हे मुन्ने बालक से लेकर वयस्क तक हम सब कहीं ना कहीं आर एस एस से जुड़े हुए हैं प्रतिवर्ष निश्चित समय व निश्चित तारीख पर आर एस एस अपनी नगर भ्रमण की रैली निकालकर हिंदू समाज को जागृत रहने कि सिख देता रहता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज के हर वर्ग को अनुशासित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है समाज का हर वर्ग के प्रति प्रेम वह सहयोग की भावना हमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व उनके कार्यकर्ताओं से सीखनी चाहिए जब-जब देश पर कोई विपत्ति आई है तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व उनके कार्यकर्ता हमें समस्या से विपत्ति से जूझते नजर आए हैं यह संगठन नए युवाओं को चेतना को बढ़ाने और अपने शरीर को स्वस्थ व मस्तिष्क को एकाग्र करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है !
बागली से धड़कन न्यूज रिपोर्टर प्रभाकर त्रिपाठी जी की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें